WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का 14वां मुकाबला क्रिकेट इतिहास में एक अनोखे वाकये के लिए याद किया जाएगा. ग्रेस रोड, लेस्टर में पाकिस्तान चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान चैंपियन ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियन को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. हालांकि मैच से ज्यादा चर्चा में रहा ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स का 18 गेंदों का ओवर, जिसे वह पूरा ही नहीं कर सके क्योंकि मैच बीच में ही खत्म हो गया.
18 गेंदें, फिर भी ओवर अधूरा
ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की तरफ से 8वां ओवर डालने आए जॉन हेस्टिंग्स ने ऐसी गेंदबाजी की, जिसे क्रिकेट के इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उन्होंने इस ओवर में 12 वाइड और 1 नो बॉल फेंकी, यानी 13 एक्स्ट्रा गेंदें. कुल मिलाकर उन्होंने 18 गेंदें फेंकीं, लेकिन इस दौरान हेस्टिंग्स सिर्फ 5 लीगल गेंदें ही डाल सके. इससे पहले कि ओवर पूरा होता, पाकिस्तान चैंपियन ने आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. हेस्टिंग्स ने इस ओवर में 20 रन लुटा खर्चा कर दिए और मैच भी खत्म हो गया.
ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की शर्मनाक बल्लेबाजी
मैच में पाकिस्तान चैंपियन के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया और उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की पूरी टीम सिर्फ 74 रन ही बना सकी. पूरी टीम 11.5 ओवर में ही पवेलियन लौट गई. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल ने अपनी घातक गेंदबाजी से 6 विकेट झटके, जबकि इमाद वसीम ने 2 विकेट लिए. कंगारू चैंपियन टीम की ओर से बेन डंक ने सर्वाधिक 26 रन बनाए.
पाकिस्तान चैंपियन ने हासिल की आसान जीत
जवाब में पाकिस्तान चैंपियन के सलामी बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की. टीम ने 7.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. शरजील खान ने 23 गेंदों में 32 रन और शोएब मकसूद ने 26 गेंदों में 28 रन बनाकर टीम को एकतरफा जीत दिलाई. सईद अजमल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
यह मैच जहां पाकिस्तान की दमदार जीत के लिए याद किया जाएगा, वहीं जॉन हेस्टिंग्स का 18 गेंदों का ओवर क्रिकेट इतिहास के सबसे अजीब पलों में शामिल हो गया है.
WCL 2025: 18 गेंद, 12 वाइड, 1 नो बॉल और मैच खत्म! , जानिए 18 गेंद वाले इस अनोखे ओवर की पूरी कहानी
1