देश में मानसून अपने चरम पर है. कई राज्यों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार (28 जुलाई, 2025) के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. देश की राजधानी दिल्ली के अलावा यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में सोमवार (28 जुलाई 2025) को गरज के साथ बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान आकाशीय बिजली भी चमक सकती है. लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग सहित कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. यूपी, बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनीयूपी के कई जिलों के लिए भी सोमवार (28 जुलाई 2025) को चेतावनी जारी की गई है, मेरठ. सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुर, रामपुर, बुलंदशहर, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, सीतापुर, खेरी, झांसी, जालौन और हमीरपुर में भारी बारिश आकाशीय बिजली और वज्रपात की संभावना जताई गई है. बिहार की राजधानी पटना, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, सारण, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, मधेपुरा और जहानाबाद के लिए मूसलाधार बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम ?मौसम विभाग ने राजस्थान के 10 से अधिक शहरों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें राजधानी जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, चुरु, झुंझनू, पाली, नागौर, भिलवाड़ा, सीकर, सिरोही और राजसमंद में भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दितया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आफत की बारिशपहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में सोमवार (28 जुलाई 2025) को भारी बारिश का अलर्ट है. इनमें शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, किन्नौर जिले शामिल हैं. वहीं, उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी और पिथौरागढ़ के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
गुजरात, महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का अलर्टगुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों में सोमवार और मंगलवार को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई और अहमदाबाद में तेज बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें
हैदराबाद पुलिस ने बच्चा बेचने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, IVF सेंटर की डॉक्टर समेत आठ लोग गिरफ्तार
Weather Today: भारी बारिश संग आज ओले गिरेंगे, चमकेगी बिजली, यूपी-दिल्ली और बिहार समेत कई राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
1