Weather Today: यूपी-बिहार, दिल्ली, राजस्थान…11 अगस्त तक कितनी होगी बारिश? जानें मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

by Carbonmedia
()

उत्तर, दक्षिण से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक मॉनसून का प्रकोप जारी है. भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश, हिमाचल, राजस्थान, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में जाने वाले मछुवारों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. 
राजधानी दिल्ली में 6-8 अगस्त तक गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. प्रयागराज, कानपुर में लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावनामौसम विभाग ने 6,10 और 11 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं, पूर्वी यूपी के वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्ज़ापुर, गाज़ीपुर, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों में 11 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार और मध्य प्रदेश का मौसमबिहार में 6 से 11 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसमें 7 और 8 अगस्त को सिवान, मधुबनी, नालंदा, कटिहार, पूर्णिया, बक्सर और पटना जिले में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि अगले 6 से 7 दिनों तक राज्य में हल्की बौछारे देखने को मिल सकती हैं.
पहाड़ी राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्टहिमाचल में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि राज्य में 11 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में 6 से 11 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
दक्षिण के राज्यों का मौसममौसम विभाग ने केरल में 6 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासकर उत्तरी हिस्सों में 8 अगस्त तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. तमिलनाडु में 6 अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अनुमानमौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 7 दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं, कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
हर्षिल में सेना का कैंप भी चपेट में आया, 8-10 जवान लापता; धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए इंडियन एयरफोर्स ने कसी कमर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment