WhatsApp में आ गया सबसे धमाकेदार फीचर, स्टेटस बनेगा रील्स जैसा! जानें इसके बारे में सबकुछ

by Carbonmedia
()

WhatsApp यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. अब स्टेटस अपडेट सिर्फ फोटो या टेक्स्ट तक सीमित नहीं रहेंगे, क्योंकि WhatsApp ने अपने स्टेटस फीचर को और भी मजेदार और इंटरएक्टिव बनाने के लिए दो शानदार टूल पेश किए हैं. वो टूल हैं Layouts और Music Stickers. इन नए फीचर्स की मदद से यूजर्स अब अपनी बात को और भी रंगीन, आकर्षक और पर्सनल टच के साथ पेश कर सकेंगे.


एक ही फ्रेम में कई यादें 


अगर आप हर छोटी-बड़ी याद को एक साथ शेयर करना चाहते हैं, तो WhatsApp का नया Layouts फीचर आपके लिए एकदम परफेक्ट है. अब आप एक ही स्टेटस में 6 तक तस्वीरें एक साथ जोड़ सकते हैं. शादी, ट्रिप या किसी खास दिन की पूरी झलक एक नजर में दिखाना अब और भी आसान हो गया है.


Layouts टूल में फोटो को क्रिएटिव तरीके से सजाने के लिए इनबिल्ट एडिटिंग ऑप्शन भी मिलते हैं. इससे यूजर्स अलग-अलग पोजिशनिंग और फ्रेम के साथ एक खूबसूरत कोलाज बना सकते हैं, बिना किसी एक्सट्रा ऐप की मदद लिए.


अपने स्टेटस को दें परफेक्ट बैकग्राउंड म्यूजिक


दूसरा बड़ा अपडेट है Music Stickers, जो स्टेटस में म्यूजिक जोड़ने का बिल्कुल नया तरीका है. अब आप फोटो या वीडियो पर सीधे म्यूजिक ओवरले कर सकते हैं, जिससे आपकी पोस्ट को मिलेगा एक नया मूड और स्टाइल. WhatsApp पर अब आप चाहें तो सिर्फ म्यूजिक से बना एक स्टेटस भी डाल सकते हैं, जिसमें कोई फोटो या वीडियो नहीं होगा सिर्फ एक गाना होगा, जो आपके मन की बात कहे.


अब स्टेटस अपडेट्स होंगे ज्यादा क्रिएटिव


इन दोनों फीचर्स के साथ WhatsApp का स्टेटस सेक्शन अब सिर्फ देखने भर का नहीं, बल्कि एक्सप्रेशन और कनेक्शन का ज़रिया बन गया है. Layouts के जरिए आप एक ही स्टोरी में कई लम्हों को जोड़ सकते हैं और Music Stickers से उन लम्हों को अपना खास साउंडट्रैक दे सकते हैं.


कब मिलेगा ये अपडेट?


WhatsApp ने बताया है कि ये नए फीचर्स धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाए जाएंगे. इसलिए अगर आपके ऐप में ये तुरंत न दिखें तो चिंता की बात नहीं, बस अपने WhatsApp को समय-समय पर अपडेट करते रहें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment