Who is Azhar Mahmood: बेटी इंग्लैंड में खेलती है क्रिकेट, जानिए कौन हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच अजहर महमूद

by Carbonmedia
()

Who is Azhar Mahmood: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अजहर महमूद को पाकिस्तान पुरुष टेस्ट क्रिकेट टीम का कार्यवाहक हेड कोच नियुक्त किया है. अनुभवी क्रिकेटर अजहर ने अपने शानदार अनुभव के साथ इस पद को संभाला है. राष्ट्रीय टीम के सहायक मुख्य कोच के रूप में काम करने के बाद, अज़हर लंबे समय से टीम के रणनीतिक कोर का अहम हिस्सा रहे हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को विश्वास है कि अजहर महमूद पाकिस्तान टेस्ट टीम को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. वैसे उनका काउंटी चैंपियनशिप में रिकॉर्ड अच्छा रहा है, उन्होंने अपनी लीडरशिप में 2 खिताब जीते हैं. उनकी बेटी खुद इंग्लैंड में काउंटी टीम का हिस्सा हैं.
कौन हैं अजहर महमूद
अजहर महमूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हैं, जिनका टेस्ट करियर 4 और वनडे करियर 11 साल तक रहा. 50 वर्षीय महमूद ने 2003 में एबा कुरैशी से शादी क़ि थी, जिनसे उनकी मुलाक़ात 1999 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी.
अजहर महमूद की पत्नी एबा कुरैशी ब्रिटिश नागरिक हैं, उनके 3 बच्चे हैं. उनकी एक बेटी इनाया इंग्लैंड के महिला क्लब सरे के लिए खेलती हैं. अजहर ने खुद अपनी बेटी को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी.
अजहर महमूद का क्रिकेट करियर
अजहर का जन्म 28 फरवरी 1975 को रावलपिंडी में हुआ था. वह एक गेंदबाज ऑलराउंडर थे. उन्होंने 1996 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) में डेब्यू किया. इसके एक साल बाद 1997 में उन्होंने टेस्ट में डेब्यू किया. 
उनका टेस्ट करियर 4 साल और वनडे करियर 11 साल का रहा. अजहर महमूद ने 21 टेस्ट और 143 वनडे मैच खेले, जिसमें उनके नाम क्रमश 39 और 123 विकेट हैं. वनडे में 3 बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल किया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment