वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 20 जुलाई से होने जा रहा है. पहला मैच जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन भारतीय समयनुसार ये मैच 20 को नहीं बल्कि 21 जुलाई को होगा. चलिए आपको मैच की टाइमिंग, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में बताते हैं.
आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज टी20 स्क्वॉड में शामिल हैं, दूसरा मैच उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच होगा. विंडीज टीम की कप्तानी शाई होप के हाथों में हैं, इस स्क्वॉड में रोमारियो शेफर्ड, इविन लुईस, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं. मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में भी ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़म्पा, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन जैसे बड़े प्लेयर्स शामिल हैं.
भारतीय समयनुसार कितने बजे शुरू होगा WI vs AUS मैच?
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 भारतीय समयनुसार 21 जुलाई को सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा. टॉस 5 बजे होगा.
वेस्टइंडीज टी20 स्क्वॉड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल (शुरूआती 2 मैचों के लिए), शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड
ऑस्ट्रेलिया टी20 स्क्वॉड
मिशेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, ज़ेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.
टी20 में वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड
कुल मैच- 22
वेस्टइंडीज ने जीते- 11
ऑस्ट्रेलिया ने जीते- 11
सबीना पार्क पिच रिपोर्ट
पहले टी20 में एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है, इस स्टेडियम में वैसे बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल रहता है और पिच गेंदबाजों को मदद करती है. लेकिन यहां पहले टी20 में पिच बल्लेबाजों को थोड़ा मदद कर सकती है. यहां गेंदबाज को उछाल मिलेगी, जिसका फायदा वह पॉवरप्ले में उठाना चाहेंगे. बल्लेबाजों को पॉवरप्ले में संभलकर बल्लेबाजी करने की जरुरत होगी. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 180-190 का स्कोर अच्छा रहेगा. इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा टी20 स्कोर 215 रन का है.
किस ऐप पर देखें WI vs AUS पहला टी20 मैच?
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी. लाइव प्रसारण भारत में किसी चैनल पर नहीं होगा.