ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए जोश इंग्लिस ने 78 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे आंद्रे रसेल के एक ओवर में 16 रन बनाए, इसी ओवर में छक्का मारकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया था.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. ब्रैंडन किंग ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई, उन्होंने 36 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. हालांकि इसके बाद विंडीज के बल्लेबाज बड़े हिट लगाने में असफल रहे. आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 36 रन बनाकर टीम का स्कोर 172 तक पहुंचाने माँ महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस पारी में रसेल ने 4 छक्के और 2 चौके लगाए.
जोश इंग्लिस ने आंद्रे रसेल के एक ओवर में बनाए 16 रन, खेली मैच जिताऊ पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. ग्लेन मैक्सवेल ओपनिंग पर भी नहीं चले, वह 10 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद मिचेल मार्श भी 21 रन बनाकर आउट हुए. 42 पर 2 विकेट खोने से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव था, लेकिन फिर कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिस ने बिना विकेट गवाएं ऑस्ट्रेलिया को 16वें ओवर में जीत दिलाई.
अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे आंद्रे रसेल ने 12वां ओवर डाला, इसकी पहली ही गेंद पर जोस इंग्लिस ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 22 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इसकी अगली गेंद पर उन्होंने चौका मारा. अगली गेंद वाइड और फिर तीसरी गेंद पर इंग्लिस ने एक और चौका मारा. अंतिम 3 गेंदों में 15 रन देने के बाद रसेल ने अगली 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन दिया. इस ओवर में कुल 16 रन आए.
जोश इंग्लिस ने 33 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए. कैमरून ग्रीन ने 32 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके जड़े.
ANDRE RUSSELL SMASHED 4 SIXES & 2 FOURS IN 15 BALLS IN HIS FINAL INTERNATIONAL MATCH…!!! 🤯🔥 pic.twitter.com/5u6TwApm3K
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
आंद्रे रसेल को किया गया सम्मानित
आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ऐलान कर दिया था कि दूसरे मैच के बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे मैच से पहले आंद्रे रसेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सम्मानित किया गया.