वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 में 2 विकेट से हराया. ये रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद तक चला. शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी ओवर डाला, जिसकी आखिरी गेंद पर जेसन होल्डर ने चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई. होल्डर ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया, 4 विकेट लेकर उन्होंने ड्वेन ब्रावो का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा. 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है, अब तीसरा मुकाबला निर्णायक होगा.
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मोहम्मद नवाज ने दोनों सलामी बल्लेबाज एलिक एथनाज (2) और ज्वेल एंड्रू (12) को सस्ते में आउट किया, इसके बाद उन्होंने कप्तान शाई होप (21) का भी विकेट लिया. गुडाकेश मोती (28) के बाद अंत में जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीत दिलाई.
आखिरी गेंद पर चाहिए थे 4 रन, जेसन होल्डर ने चौका मारकर जिताया मैच
शाहीन शाह अफरीदी को आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड करने थे, जो एक मुश्किल काम था लेकिन दूसरी ही गेंद पर उन्होंने रोमारियो शेफर्ड (15) को आउट कर मैच का रुख पलट दिया. मैच आखिरी गेंद तक पहुंच गया और वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे. अफरीदी ने वाइड गेंद फेंक दी, जिसके बाद अब 3 रन चाहिए थे. अगली गेंद पर जेसन होल्डर ने चौका मारकर अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई. होल्डर ने 10 गेंदों में 16 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली.
जेसन होल्डर ने तोड़ा ब्रावो का रिकॉर्ड
इससे पहले होल्डर ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया, उन्होंने पारी में सबसे अधिक 4 विकेट लिए. 4 ओवरों के स्पेल में उन्होंने सिर्फ 19 रन दिए. होल्डर ने सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, हस्सन नवाज और मोहम्मद नवाज को आउट किया. होल्डर अब वेस्टइंडीज के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ब्रावो का रिकॉर्ड का तोड़ा, जिनके नाम 78 विकेट हैं.
From one allrounder to the next, Jason Holder surpasses Dwayne Bravo to become our leading bowler in T20Is. #WIvsPAK | #FullAhEnergy pic.twitter.com/PrzQfCflJ2
— Windies Cricket (@windiescricket) August 3, 2025
सोमवार को होगा वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान निर्णायक टी20
3 मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा मैच निर्णायक होगा, जो सोमवार 4 अगस्त को सुबह 5:30 (भारतीय समयनुसार) से खेला जाएगा.