World Lipstick Day: रोजाना लिपस्टिक लगाना कितना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय

by Carbonmedia
()

लिपस्टिक हर महिला की ब्यूटी किट का अहम हिस्सा होती है. महिलाएं अलग-अलग मौकों के लिए लिपस्टिक के अलग-अलग शेड्स रखती है. ऑफिस के लिए न्यूड टाेन तो पार्टी के लिए ब्राइट रेड. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रोजाना लिपस्टिक लगाने से आपके होठों को कोई नुकसान तो नहीं होता है. चलिए आज हम वर्ल्ड लिपस्टिक डे पर आपको यह बताएंगे कि रोजाना लिपस्टिक लगाना कितना सुरक्षित है और इसे लेकर एक्सपर्ट्स क्या राय देते हैं.होंठों की स्किन होती है ज्यादा सेंसिटिवहोठों की स्किन बहुत पतली होती है और इनमें ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते हैं. यही वजह है कि ये आसानी से सूखते हैं और पिगमेंटेशन की समस्या हो जाती है. कम गुणवत्ता वाली लिपस्टिक जिसमें सिंथेटिक डाई, प्रिजर्वेटिव और फ्रेगरेंस शामिल हो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर एलर्जिक रिएक्शन और होठों के फटने जैसी समस्याएं पैदा कर सकती है. क्या रोज लिपस्टिक लगाना है ठीक अगर आप रोज लिपस्टिक लगाते है और वह लिपस्टिक डर्मेटोलॉजिस्ट की तरफ से टेस्टेड हो और उसमें मॉइश्चराइजर एजेंट जैसे विटामिन ई, स्क्वालेन या नेचुरल ऑयल मौजूद हो तो उन्हें डेली यूज करना सुरक्षित है. हालांकि कुछ लिपस्टिक में लेड या कैडियम जैसे हेवी मेटल की मात्रा पाई जाती है जो लंबे समय में नुकसानदायक हो सकती है.नेचुरल या ऑर्गेनिक लिपस्टिक का क्या है सच नाम भले ही ऑर्गेनिक हो लेकिन जरूरी नहीं कि वह 100 प्रतिशत सुरक्षित हो. कई बार नेचुरल इनग्रेडिएंट्स भी एलर्जी पैदा कर सकते हैं. जैसे पेपरमिंट ऑयल या साइट्रस एक्सट्रैक्ट. इसके अलावा कुछ एक्सपर्ट बताते हैं की सबसे सुरक्षित लिपस्टिक वहीं होती है जो क्लिनिकली टेस्टेड और सिंपल फॉर्मूलेशन वाली होती है. होठों की देखभाल भी है जरूरी अगर आप लिपस्टिक का रोजाना इस्तेमाल करती है तो कुछ स्किन केयर रूटीन भी आपको फॉलो करने चाहिए. जिससे आपको लिपस्टिक लगाने से पहले एसपीएफ वाला लिप बाम लगाना चाहिए. इसके अलावा होठों से लिपस्टिक को रात में पूरी तरह साफ करना चाहिए. वहीं हफ्ते में एक बार होठों की जेंटल एक्सफोलिएशन करनी चाहिए. इसके अलावा रात को मोटा लिप बाम या लिप मास्क भी आप लगा सकते हैं. कैसी हो सुरक्षित लिपस्टिकएक्सपर्ट्स के अनुसार लिपस्टिक लेते समय हाइपोएलर्जेनिक,  फ्रेगरेंस फ्री और डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड लेबल देख कर लें.  साथ ही शिया बटर, जोजोबा ऑयल, सेरामाइड्स, विटामिन ए जैसे इंग्रेडिएंट्स हो तो और ज्यादा बेहतर होता है. अवेयरनेस ही सबसे बड़ा हथियार कंज्यूमर्स अब चीजों को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं और प्रोडक्ट्स के इंग्रेडिएंट्स, पारदर्शिता और सेफ्टी को लेकर सवाल भी पूछने लगे हैं जो एक अच्छी पहल है. इसमें एक्सपर्ट की माने तो इनफॉर्म्ड ब्यूटी यानी सोच समझकर ब्यूटी प्रोडक्ट चुनना ही आज की असली सुंदरता है. चाहे वह छोटे से छोटा ही ब्यूटी प्रोडक्ट क्यों ना हो.
 
ये भी पढ़ें- रोज एक ही तरह का नाश्ता करके हो गए हैं बोर, ये पांच ब्रेकफास्ट आइडिया टेस्ट से लेकर हेल्थ के लिए बेस्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment