WTC का नया चक्र भारत के लिए जैसे ‘चक्रव्यूह’, ऑस्ट्रेलिया और कीवियों से बदला है टारगेट; ये रहा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

by Carbonmedia
()

WTC 2025-27 Schedule of India: इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया के नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत हो रही है. साथ ही यह भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत जैसा है. शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान बन गए हैं और बहुत लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेल रही होगी. गिल की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेलनी है, उसके बाद भी टीम इंडिया के सामने कई कठिन चुनौतियां हैं. यहां जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारतीय टीम का शेड्यूल कैसा रहने वाला है?


पहला दौरा बहुत मुश्किल 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक चक्र में किसी टीम को 6 सीरीज खेलनी होती हैं, जिनमें 3 घरेलू और 3 विदेशी सरजमीं पर खेली जाती हैं. टीम इंडिया की पहली चुनौती 20 जून से शुरू हो रही है क्योंकि इसी दिन से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. इंग्लैंड की हरी घास से ढकी पिचों पर गेंद जबरदस्त तरीके से स्विंग हो रही होगी. वहीं रोहित और विराट के बिना यह दौरा बहुत कठिनाइयों से भरा साबित हो सकता है.


2026 में सिर्फ 4 टेस्ट मैच


उसके बाद भारत 2 देशों की मेजबानी कर घरेलू सीरीज खेलेगा. अक्टूबर में वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट मैच खेलने भारत आएगी और नवंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम भी 2 टेस्ट मैच खेलने भारत दौरे पर आएगी. जहां तक 2026 की बात है, टीम इंडिया उस साल सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेलेगी जो साल के अंतिम चरण में होंगे. अगस्त 2026 में भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी, वहीं अक्टूबर 2026 में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है.


भारतीय टीम के WTC 2025-27 चक्र का समापन उसी तरीके से होगा, जैसे WTC 2023-25 का हुआ था. मतलब 2027 में होने वाले फाइनल मैच से पूर्व टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, लेकिन इस बार फर्क इतना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा कर रही होगी.


WTC 2025-27 में भारत का पूरा शेड्यूल:


भारत बनाम इंग्लैंड (विदेशी दौरा) – 5 टेस्ट – जून-अगस्त 2025


भारत बनाम वेस्टइंडीज (घरेलू) – 2 टेस्ट – अक्टूबर 2025


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (घरेलू) – 2 टेस्ट – दिसंबर 2025


भारत बनाम श्रीलंका (विदेशी दौरा) – 2 टेस्ट – अगस्त 2026


भारत बनाम न्यूजीलैंड (विदेशी दौरा) – 2 टेस्ट – अक्टूबर-दिसंबर 2026


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू) – 5 टेस्ट – जनवरी-फरवरी 2027


यह भी पढ़ें:


इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिली जगह? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया अजीब जवाब

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment