भारतीय क्रिकेट टीम लॉर्ड्स में एक करीबी मुकाबला हार गई, 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रवींद्र जडेजा ने अंत तक संघर्ष किया लेकिन जीत तक नहीं पहुंचा सके. इस रोमांचक मुकाबले के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में बड़ा उलटफेर हुआ. भारतीय टीम चौथे नंबर पर आ गई है, वहीं इंग्लैंड को फायदा हुआ.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट में पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर (387) बराबर रहा था. जो रुट ने पहली पारी में शतक जड़ा, जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल किया था. भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने सेंचुरी जड़ी. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 192 रनों पर ढेर हो गई. चौथे दिन भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई तो लगा कि लॉर्ड्स में टीम इंडिया अपनी चौथी जीत दर्ज कर लेगी.
पहली पारी में 72 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को छोड़ दें तो दूसरी पारी में किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला. 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके और भारत 22 रनों से इस मैच को हार गया.
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के बाद WTC 2025-27 अंक तालिका
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की ये इस चक्र की दूसरी जीत है, इसी के साथ ये टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई. 3 में से इंग्लैंड ने 2 टेस्ट जीते हैं, 1 हारा है. टीम के 24 अंक हैं.
शुभमन गिल एंड टीम की ये इस चक्र की 3 में से दूसरी हार है. टीम इंडिया चौथे नंबर पर है, उसके 12 अंक हैं. इंडिया से ऊपर श्रीलंका तीसरे नंबर पर है, जिसने 2 में से 1 टेस्ट जीता है और 1 ड्रा खेला है. श्रीलंका के 16 अंक हैं.
🚨 THE LATEST POINTS TABLE OF WTC 2025-27 🚨 pic.twitter.com/D87cJTI8f7
— TeamIndia (@spincrick) July 14, 2025
पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया
पिछले 2 चक्र के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस चक्र (2025-2027) में भी टॉप पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की है, उसके 36 अंक हैं.