WWE में मचा बवाल! रिटायरमेंट से पहले जॉन सीना को मिली धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला?

by Carbonmedia
()

WWE के आइकॉनिक सुपरस्टार जॉन सीना इस वक्त अपने करियर के अंतिम सफर पर हैं, लेकिन उनके रिटायरमेंट से पहले माहौल पूरी तरह से गरमा गया है. SummerSlam 2025 में सीना जहां कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं, वहीं स्कॉटिश रेसलर ड्रू मैकइंटायर ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
मैकइंटायर ने जॉन सीना को ना सिर्फ सीधे चेतावनी दी है, बल्कि उन्हें ‘जेली रोल’ तक कह डाला है और WWE टाइटल के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की है.
मैकइंटायर का बयान
लोगान पॉल के पॉडकास्ट IMPAULSIVE में ड्रू ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली और कहा, “मैं पांच हफ्तों से बाहर था. अब मैं नए माइंडसेट और नए ड्रू के साथ लौटा हूं. अब मैं उन बेकार के पर्सनल झगड़ों में नहीं पड़ने वाला जिनमें मैं पिछले दो साल से फंसा था. सीएम पंक और डेमियन प्रीस्ट जैसे लोग मेरा वक्त बर्बाद कर रहे थे. अब मेरा फोकस सिर्फ एक चीज पर है और वो है WWE टाइटल.”
उन्होंने आगे कहा, “रैंडी ऑर्टन पर मेरी हालिया जीत ने मुझे ट्रैक पर वापस ला दिया है, लेकिन जॉन सीना वह अब एक B-है. उसने सब गड़बड़ कर दी. अब वो ‘जेली रोल’ बन गया है. वह अपने बेवकूफ चेहरे पर लात खाने का हकदार है.”
सीना के रिटायरमेंट से पहले टकराव तय?
जॉन सीना ने जनवरी 2025 से अपना रिटायरमेंट टूर शुरू किया था और माना जा रहा है कि उनका आखिरी मुकाबला गुंथर के खिलाफ हो सकता है. मगर ड्रू मैकइंटायर के इस बयान ने तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया है. अब ये अटकलें तेज हैं कि SummerSlam में कोडी रोड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद ड्रू बनाम सीना की भिड़ंत संभव है.
WWE का अगला सुपरस्टार कौन?
जॉन सीना- 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन, WWE के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं.
ड्रू मैकइंटायर- पूर्व WWE हैवीवेट चैंपियन, इंटरकांटिनेंटल और टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं.
दोनों ही रेसलर्स की अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और अगर इन दोनों के बीच भिड़ंत होती है, तो ये WWE इतिहास के सबसे एपिक फेयरवेल राइवलरी में से एक बन सकती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment