सोशल मीडिया पर अश्लील और गाली भरे कंटेंट परोसने वाले इन्फ्लुएंसर्स पर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद पुलिस ने एक इन्फ्लुएंसर पर शिकंजा कसा है, जो सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पोस्ट करता था. पुलिस ने 25 जुलाई को मोहम्मद आमिर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस यूट्यूबर के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले यूट्यूबर मोहम्मद आमिर पर अपने यूट्यूब चैनल ‘TRT’ के माध्यम से साधु-संतों और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक कमेंट करने और समाज में घृणा फैलाने का आरोप है. अमन ठाकुर नाम शख्स ने एक्स पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार
इस संबंध में मुरादाबाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि, थाना पाकबड़ा को एक शिकायत मिली थी कि मोहम्मद आमिर नाम का यूट्यूबर है, जो पाकबड़ा क्षेत्र का रहने वाला है. थाना पाकबड़ा क्षेत्रान्तर्गत निवासी आमिर (TRT यूटयूब चैनल) द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील, असामाजिक एवं अभद्रता, प्रोपेगेंडा जैसी सामग्री प्रसारित करने के संबंध में थाना पाकबड़ा पर अभियोग पंजीकृत कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
यूट्यूब पर अपलोड वीडियो की हो रही जांच
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि, उक्त युवक के यूट्यूब पर जितने वीडियो हैं, सबकी जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उक्त वीडियो को किसने शेयर किया है, इसका भी पता लगाया जा रहा है. उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संभल में हो चुकी है इन्फ्लुएंसर कार्रवाई
आपको बता दें कि, इससे उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अश्लील आपत्तिजनक कंटेंन परोसने वाली दो इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया था. उत्तर प्रदेश पुलिस की यह कार्रवाई चेतावनी उन लोगों के लिए जो इंटरनेट नफरत भरे कंटेंट परोसने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: शातिर बीवी का मौत का खेल, प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर देकर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Youtuber मोहम्मद आमिर को मुरादाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्यों हुआ एक्शन?
1