हरियाणा बीजेपी सभी जिलों में संगठन का ऐलान करने जा रही है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने 6 जुलाई की डेट तय की है। इस डेट से पहले ही सभी जिलों में संगठन का ऐलान कर दिया जाएगा। बड़ौली ने संगठन के मंथन को लेकर पंचकूला बीजेपी मुख्यालय में सभी जिलों के पार्टी जिलाध्यक्षों की मीटिंग बुला ली है। इन मीटिंगों में नामों पर मंथन किया जा रहा है। मीटिंग में संगठन महामंत्री फनेंद्र नाथ शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अर्चना गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। दो दिन चलेंगी मीटिंग हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि पार्टी का ये संगठन पर्व चल रहा है। इसको देखते हुए हम पार्टी के 27 जिलों में जिला स्तर पर संगठन खड़ा करने जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को नौ जिलों के जिलाध्यक्ष पंचकूला, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत और गोहाना को बुलाया गया है। वहीं शुक्रवार को 18 जिलों के जिलाध्यक्षों को बुलाया है। लोकल स्तर पर नामों पर सहमति के बाद 4 जुलाई को केंद्रीय कार्यालय को लिस्ट भेजी जाएगी, फिर छह जुलाई को इसका ऐलान कर दिया जाएगा। मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम पर भी चर्चा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छह जुलाई को हरियाणा में तीन बीजेपी कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे। वह दिल्ली से ही कुरुक्षेत्र के अलावा झज्जर और सिरसा के जिला कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। सबसे अहम बात यह है कि वह अपने कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। साथ ही फील्ड का अपडेट भी लेंगे।
हरियाणा BJP सभी जिला संगठन का ऐलान करेगी:6 जुलाई तक डेट तय की; बड़ौली ने जिलाध्यक्षों के साथ शुरू किया मंथन, नामों पर कर रहे चर्चा
1